नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देल्हूपुर गाँव में यज्ञ के अंतिम दिन मंगलवार को सरस्वती माता का पूजन 7 देव कन्याओं के द्वारा किया गया। यज्ञ में मुंडन,विद्यारंभ,नामकरण, अन्नप्राशन संस्कार कराए गए। यज्ञ आचार्य पंडित कमलेश मिश्र ने कहा कि परम पूज्य गुरु देव का आज अध्यात्मिक जन्मदिन है, आज के दिन शिक्षण संस्थानों में सरस्वती माता का पूजन वसंत पर्व के रूप में किया जाता है। सरस्वती माता विद्या और विनय की देवी हैं इनकी कृपा हो जाए तो मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव हो जाता है । 1001 दीपको के प्रकाश में सभी उपस्थित परिजनों ने पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया। मुख्य रूप से पंडित ब्राह्मदेव मिश्र,भगवान मिश्र, उपेंद्र तिवारी,शिव गोविंद यादव ,अशोक मिश्र, दिनेश ओझा, देवेंद्र मिश्र,श्याम मौर्य अनिरु द्ध मिश्र आदि रहे। पंडित सुनील मिश्र ने यज्ञ समापन के पश्चात उपस्थित सभी गायत्री परिजनों का आभार व्यक्त किया ।
from NayaSabera.com
0 Comments