सांसद, एसडीएम ने जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल | #NayaSaberaNetwork

सांसद, एसडीएम ने जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिकंदर भारती
रामनगर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर सांसद बीपी सरोज और एसडीएम मड़ियाहूं के नेतृत्व में जरूरतमंदों को वितरण किया गया। कम्बल ब्लॉक मुख्यालय पर सांसद और एसडीएम मड़ियाहूं द्वारा जरूरतमंदों को कुल 200 कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिले। सांसद द्वारा बताया गया कि हमारी सरकार हर सर्दी के मौसम में वस्त्र और कम्बल वितरण करने का काम करती हैं और कोरोना समय पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे प्रधान मंत्री द्वारा सभी के खाते में 500 रूपए डालने का काम किए। उज्जवला योजना और किसान सम्मान निधि पर चर्चा किए। हमारी सरकार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को लाभान्वित किए और कहा कि हमारी सरकार हर समाज का ख्याल रखती है। ऐसे में हमारी सरकार का साथ देने का काम करना। इस मौके पर उपजिलाधकारी संजय मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह, कानूनगो और लेखपालों और तमाम क्षेत्रों के ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थियों को बुलाकर वितरण किया गया।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments