Jaunpur : ​सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति और जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि इस संबंध में सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि परिवहन विभाग की बसों के चालक शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि जेसीज चौराहे पर अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े न हों, इसके लिए समुचित प्रबंधन किया जाए।
बैठक में एआरटीओ ने जिलाधिकारी को आश्वस्त कराया कि व्यवस्था को शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाएगा। कुत्तूपुर चौराहे के पास सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिये गये जिससे आवागमन सुचारु एवं सुरक्षित हो सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि स्कूल की बसें फिटनेस के आधार पर ही क्रियाशील रहे और बच्चों को बसों से उतारने के दौरान बस सड़क के किनारे खड़ी कर के ही उतारे, क्योंकि बच्चों का जीवन अनमोल है।
जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त स्कूलों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में बच्चों को ले आने और ले जाने में प्रयुक्त बसों के फिटनेस किसी भी दशा में फेल न हो और बच्चों को सड़क पर न उतारे और न चढायें। स्कूल प्रबन्धन यह अवश्य सुनिश्चित करें कि स्कूली बस विद्यालय के कम्पाउण्ड में ही खड़ा करके ही बच्चों को उतारे और चढाये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments