Jaunpur : ​उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण

सौरभ सिंह @ सिकरारा, जौनपुर। जनपद में रबी फसलों की बुवाई एवं सिंचाई के उपरान्त टाॅपड्रेसिंग हेतु कृषकों द्वारा यूरिया की मांग तेजी से की जा रही है। जनपद में उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु 29 जनवरी को कुल 17 उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टाॅक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर एवं स्टाॅक बोर्ड/रेट बोर्ड अद्यतन पूर्ण न होने के कारण कुल 4 उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठनों यथा मे0 सूरज खाद भण्डार करंजाकला, मे0 प्रमोद खाद एवं बीज भण्डार मनवल, मे0 नेशनल खाद भण्डार, मे0 कृषि उन्नति एग्रीजंक्शन केन्द्र सिद्दीकपुर का उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। मे0 आर0के0 बीज भण्डार मल्हनी पर रेट बोर्ड न पाये जाने कारण एवं मे0 मैहर एग्रीजंक्शन केन्द्र मल्हनी द्वारा बिना किसी सूचना के प्रतिष्ठान बन्द पाये जाने के पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 5 उर्वरक नमूना ग्रहित किया गया। कृषक भाइयों से अपील है कि अपने निकटतम बिक्री केंद्र से पी0ओ0एस0 मशीन पर अंगूठा लगाकर अपनी जोत बही के अनुसार संस्तुत मात्रा में यूरिया उर्वरक क्रय करें तथा अपने विक्रेता से रसीद अवश्य लें। यदि किसी विक्रेता द्वारा मनमाने ढंग से बिक्री की जा रही है तो उसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी जौनपुर के कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 8419021250 पर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments