जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ (DTF) समिति की बैठक हुई जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया कि निपुण आकलन के परिणाम में विगत वर्ष जनपद जौनपुर ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसके क्रम में इस वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालयों में रंगाई-पुताई, बालिका शौचालयों की स्थिति को सुदृढ़ करने, अधिकारियों द्वारा किए जा रहे विद्यालय निरीक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो। एमडीएम में हरी सब्जियों की अनिवार्य आपूर्ति सुनिश्चित की जाय जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हो सके। साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में डीपीआरओ संबंधित एबीएसए सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments