Jaunpur : ​सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 से 31 जनवरी) के अन्तर्गत नगर के तिलकधारी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यशाला हुआ जिसमें स्काउट गाइड एवं आपदा मित्रों ने सक्रिय सहभागिता की। उक्त आयोजन का नेतृत्व स्काउट गाइड/आपदा मित्र के प्रशिक्षक डॉ0 जितेश सिंह ने किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं तथा दुर्घटनाओं से बचाव, यातायात नियमों के पालन एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा तथा यात्री/मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। स्काउट गाइड एवं आपदा मित्रों द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही भविष्य में इस दिशा में निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना एवं सुरक्षित यातायात व्यवहार को जन-जन तक पहुँचाना रहा। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments