Jaunpur : श्रीराम कथा को लेकर जनसम्पर्क अभियान तेज

शाहगंज, जौनपुर। श्रीराम कथा को लेकर आयोजन समिति द्वारा घर-घर जाकर अक्षत एवं पम्पलेट के माध्यम से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। नगर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा है जहां राम नाम के जयघोष के साथ लोगों से कथा में सहभागी बनने का आग्रह किया गया। आयोजन का उद्देश्य अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा से जोड़कर धर्म एवं संस्कारों का प्रचार-प्रसार करना है। जनसंपर्क अभियान में श्रीश अग्रहरि, भुवनेश्वर मोदनवाल, रचित चौरसिया, आशीष अग्रहरी, देवेश जायसवाल आदि शामिल रहे। सभी ने श्रद्धापूर्वक घर-घर जाकर निमंत्रण देकर लोगों से श्रीराम कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील किया। वहीं दूसरी ओर अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों में उत्साह एवं श्रद्धा का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments