Jaunpur : ​राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की कार्यशाला आयोजित

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानों व सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी राम विलास, एडीओ पंचायत रमेश यादव एवं एडीओ आरडी संजय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। मॉडल ग्राम पंचायत निर्माण हेतु नौ बिंदुओं— गरीबी मुक्त, आजीविका उन्नत, स्वस्थ, बाल मित्र, महिला हितैषी, स्वच्छ जल युक्त हरित ग्राम सहित सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा—पर बल दिया गया। एडीओ आरडी संजय श्रीवास्तव ने गरीबी उन्मूलन में स्वयं सहायता समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित करते हुए सभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को तत्काल समूहों से जोड़ने का प्रधानों-सचिवों से भावनात्मक आह्वान किया। मास्टर ट्रेनर अभय कुमार व निर्मल कुमार ने पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के तकनीकी पक्षों पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर सचिव उमेश सोनकर, शिवानी श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, दिनेश यादव, प्रधान ज्योति यादव, राम सिंह, तेज बहादुर, अमरनाथ, निशा देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments