Jaunpur : ​मृत्युंजय महादेव धाम उमरक्षा सस्वर सुन्दर काण्ड प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में पहुंचीं 4 टीमें

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के उमरक्षा गांव में स्थित निर्माणाधीन मृत्युंजय महादेव धाम परिसर में आयोजित सस्वर सुंदर कांड प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में 4 टीमें अपना स्थान बना चुकी हैं। प्रत्येक प्रदोष तिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम आयोजक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने बताया कि भाग लेने वाली टोलियों ने सनातन वेश भूषा में लोकगीत की धुन पर सुंदर कांड का उत्कृष्ट पाठ प्रस्तुत किया। सुन्दर काण्ड पाठ के दौरान समय गाया जाने वाला संपूट "लिंग थापि बिधिवत करि पूजा। सिव समान प्रिय मोहि न दूजा।" मृत्युञ्जय महादेव धाम पर आगामी 9 फरवरी को स्थापना पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण और भंडारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्णायक मण्डल के सदस्य ललित शुक्ल, कैलाश शुक्ल, सतीश उपाध्याय की उपस्थिति में आयोजक समिति के सदस्य सुधाकर शुक्ल, अरुण उपाध्याय, कपिल मिश्र, अरविंद शुक्ल, हीरामणि उपाध्याय, संतोष शुक्ल की उपस्थिति में बंद लिफाफों को खोला गया। भक्तजनों के औसत नंबर और तीनों निर्णयकर्ता के नंबरों को जोड़कर चार टोली का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया है जिसमें आगामी 5 फरवरी को श्वेता-प्रियांशी रामचरित मानस ग्रुप मालिकानपुर, 6 फरवरी निर्मल मानस ग्रुप औरैला मडियाहूं, 7 फरवरी जय बजरंग मानस समिति बुढ़नेपुर रूपपुर एवं 8 फरवरी को सत्संग मानस समिति जोगियापुर जौनपुर अपनी प्रस्तुति देंगे। दर्शकों और निर्णायक मंडल के सदस्यों के अंकों के आधार पर 9 फरवरी को विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments