Jaunpur : ​लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने किया ध्वजारोहण कार्यक्रम

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। गणतंत्र दिवस पर लायंस क्लब शाहगंज खुशबू के तत्वावधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम उदयन एकेडमी स्कूल में हुआ जहां राष्ट्र ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी गई जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना जागृत हो गई। वहीं वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान की गरिमा, एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष खुशबू जायसवाल, सचिव आराधना अग्रवाल, बोर्ड ऑफ मेंबर सुनीता अग्रवाल, रंजना सेठ, निधि जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक संगीता जायसवाल की उपस्थिति रही जिन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को मिठाई खिलाया। मार्गदर्शक मनीष अग्रहरी सहित लायंस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने देश के प्रति निष्ठा, सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ समाजहित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments