जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में गणतंत्र दिवस जनप्रतिधिनिगण की उपस्थिति में उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पीली कोठी में ब्लाक प्रमुख जलालपुर के प्रतिनिधि राजीव बेदी सहित तमाम लोगों ने गणतंत्र दिवस मनाया। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास हुसेनाबाद में पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में डोभी में पूर्व सांसद बी0पी0 सरोज के प्रतिनिधि अभिनव सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्रावास अधीक्षकों को निर्माण एवं सुधार कार्य के विषय में अवगत कराते हुए प्रत्येक रविवार को किये जा रहे श्रमदान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर छात्रावास के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments