Jaunpur : ​शाहगंज में लायंस व लियो क्लब ने गणतंत्र दिवस पर किया विशेष आयोजन

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्वतंत्र भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर आजमगढ़ रोड पर लायंस क्लब शाहगंज स्टार एवं लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार के संयुक्त तत्वावधान में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ जहां देशभक्ति और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम के उपरांत लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने नगर के दयानंद बाल मंदिर स्कूल नौनहट्टा में ब्लैक बोर्ड वितरण कार्यक्रम किया। इस सामाजिक एवं शैक्षणिक पहल के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधा प्रदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाजहित में एक सराहनीय कदम बताया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रूपेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसएल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी, पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, वर्तमान अध्यक्ष अरुण पांडेय, डॉ. रफीक फारुकी, सतीश गुप्ता, सचिव रविकांत जायसवाल, सह सचिव मनोज पांडेय, कोषाध्यक्ष अनिमेष अग्रहरि, सह कोषाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, लियो अध्यक्ष शुभम गुप्ता, सचिव कार्तिक अग्रहरि, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक पवन अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments