चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ताखा पूरब गांव में जमीन विवाद में मनबढ़ो ने मां व दो बेटों को लाठी—डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में कहासुनी के दौरान जमकर चलें लाठी डंडे में एक ही पक्ष के 24 वर्षीय हिमांशु सिंह व 17 वर्षीय दिपांशु सिंह, पुत्रगण अशोक प्रताप सिंह,व 50 वर्षीय पूनम सिंह पत्नी अशोक प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हिमांशु व दिपांशु की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई।
0 Comments