Jaunpur : ​गणतंत्र दिवस पर जेसीआई शाहगंज सिटी ने किया ध्वजारोहण

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। गणतंत्र दिवस पर जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा जेसीज चौक में भव्य ध्वजारोहण समारोह हुआ जिसका शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और उत्साह से भर उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि रूपेश जायसवाल (पूर्व मंडलाध्यक्ष जेसीआई इंडिया ज़ोन–3) एवं वीरेंद्र कुमार (निरीक्षक कोतवाली शाहगंज) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक सोनी ने किया एवं संचालन आदित्य अग्रहरी ने किया। संयोजक के रूप में अनूप सेठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ध्वजारोहण के पश्चात देशभक्ति गीतों एवं प्रेरणादायी संबोधनों के माध्यम से उपस्थित लोगों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना का संचार किया गया। अतिथियों ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों एवं सामाजिक सेवा में युवाओं की सक्रिय भूमिका पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ हुआ।

Post a Comment

0 Comments