राकेश शर्मा @ खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को तड़के मिली सूचना पर सुबह करीब 6 बजे सचिन कुमार पुत्र मुन्नर राम निवासी मानी कला को क्षेत्र के मानी कला रोड स्थित गुरैनी से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। कार्यवाई के दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक शैलेंद्र राय, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव एवं हेड कांस्टेबल गोपाल रज्जक शामिल रहे।
0 Comments