जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक हॉस्पिटल के संचालक डॉ लालजी प्रसाद के पुत्र इं. अमित आनंद रोमी (29 वर्ष) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार की रात निधन हो गया। उनके निधन पर जिले के सभी चिकित्सकों, राजनेताओं सहित तमाम लोगों की शोक श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर भीड़ जुट गई। रामघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि डॉ लालजी प्रसाद ने दिया। इस दौरान डॉ विनोद कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ जयेश सिंह, डॉ लालजी पटेल, डॉ सतीश कनौजिया, बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती, दीपचंद राम, अध्यापक राधेश्याम कनौजिया, आरडी चौधरी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments