Jaunpur : ​बिना मान्यता कक्षाओं के संचालन पर डीआईओएस ने जारी किया नोटिस

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शैक्षिक सत्र 2025–26 में नियमों के उल्लंघन को लेकर स्वामी ब्रह्मदेव उ०मा० विद्यालय/सेंट वीणा एनएचएस इंटर कॉलेज शेखपुर खुर्दनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस 21 जनवरी को निर्गत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के संबंध में प्राप्त शिकायतों के क्रम में 30 जुलाई 2025 को जांच समिति का गठन किया गया था। समिति द्वारा 12 नवंबर 2025 को विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय में बिना मान्यता के कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 का संचालन किया जा रहा है जो शासनादेश के स्पष्ट रूप से विरुद्ध है। जांच में यह भी सामने आया कि विद्यालय द्वारा यू-डायस कोड, विद्यालय मान्यता से संबंधित अभिलेख एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज निरीक्षण के समय उपलब्ध नहीं कराये गये। वहीं छात्रों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि कई छात्र-छात्राएं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पंजीकृत हैं जबकि अध्ययन उक्त विद्यालय में कराया जा रहा था।
जांच समिति की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले कुछ शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं राज नारायण इण्टर कालेज शंकरगंज से संबद्ध पाये गये जिससे विद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गये हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय कार्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों द्वारा जमा की गई शुल्क रसीदें भी पाई गईं जिससे यह प्रमाणित होता है कि विद्यालय द्वारा अवैध रूप से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी बिंदुओं पर साक्ष्यों सहित स्पष्ट आख्या इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में विद्यालय के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।

Post a Comment

0 Comments