बिपिन सैनी @ चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकिया धाम के पास बड़ागर चौराहा पर स्थित आरके साहू जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में गुरुवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र—छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपना कौशल व हुनर दिखाया। नृत्य निर्देशक आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्रों ने देश भक्ति गीत सुनो गौर से दुनिया वालों, चाहे जितना जोर लगा लो, सबके आगे होंगे हिंदुस्तानी.. पर नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य रहीं। मनोरमा मौर्य व प्रधानाचार्य आशीष गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसके बाद छात्र—छात्राओं ने सबसे पहले गणेश वंदना प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य आशीष गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर रमेश साहू, प्रवीण श्रीवास्तव, अजय अस्थाना, गुंजन राय, सारिका उपाध्याय, अवधेश यादव सहित तमाम शिक्षक, अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास अग्रहरि ने किया।
0 Comments