2 महिला वारंटी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

 


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अ.सं. 586/2022 धारा 323, 504 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी बुझारत सोनकर उम्र करीब 49 वर्ष निवासिनी सुक्खीपुर थाना कोतवाली और मु.नं. 545/2024 धारा 323, 504 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता अफरोज पत्नी नसीम उम्र करीब 38 वर्ष निवासिनी रसूलाबाद थाना कोतवाली के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।


Post a Comment

0 Comments