Jaunpur : महाकुम्भ की तैयारी को लेकर एसपी ने किया होमवर्क

जाम, बेहतर ट्रैफिक, रोड डायवर्जन, अतिक्रमण को लेकर दिए निर्देश
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
आगामी 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज के संगम तट पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जहां देश और प्रदेश की सरकार अपनी जान लगा दी हैं। वहीं जौनपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुचारु आवागमन के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करने में जी जान में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन की तरफ से जहां जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र 3 जिलों की सीमा पर स्थित मुंगराबादशाहपुर में कई बार आकर स्थल निरीक्षण कर नगर पालिका को बेहतर व्यवस्था बनाने के स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं। वहीं पुलिस महकमा भी मुंगराबादशाहपुर के लगने वाले प्रसिद्ध जाम से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने के लिए पूरी तरह से कमर कसकर तैयार हो गया है। इसी क्रम में जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने गुरुवार को शाम लगभग 4 बजे स्थानीय थाना परिसर में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक प्रशासनिक बैठक किया जिसमें जिला प्रशासन की तरफ से आईएएस, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी मछली शहर कुमार सौरभ, विद्युत विभाग, रोडवेज विभाग लोक निर्माण विभाग, टेलीफोन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद क्षेत्र पंचायत समिति विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी सरकारी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट सन्देश और निर्देश दिया कि महाकुम्भ में जाने-आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह शासन का स्पष्ट निर्देश है इसके लिए सभी संबंधित विभाग जहां जिन-जिन से सम्बन्धित हो वह अपनी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। मुंगराबादशाहपुर में लगने वाले जाम को देखते हुए उन्होंने मछलीशहर में नए  क्षेत्राधिकारी के रूप में जनपद के तेज-तर्रार माने जाने वाले क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा की तैनाती किया। इसी के साथ उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार से जो नियम यातायात के लिए बनाए जाएं उनका उल्लंघन कोई न करें। नगर में अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा को निर्देशित किया कि वह शीघ्र नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, लाउडस्पीकर से लोगों से अपने अतिक्रमण शीघ्र हटा लेने का प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश दिया अन्यथा एक निश्चित समय सीमा के बाद प्रशासन द्वारा बलपूर्वक उनका अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। उन्होंने रोडवेज विभाग के अधिकारी को भी निर्देशित किया नगर में किसी भी प्रकार से रोडवेज बसें यदि सड़कों पर खड़ी पायी जाती हैं और प्रतिबन्धित क्षेत्र में यातायात करती हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारी एवं विशेष रूप से यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला के साथ नगर के मुख्य मार्गों एवं प्रयागराज मार्ग पर रेलवे क्रासिंग तक पैदल भ्रमण कर विभिन्न चीजों का सूक्ष्म अवलोकन किया और सम्बन्धित लोगों को दिशा- निर्देश जारी किए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, उपखण्ड अधिकारी विद्युत आलोक उपाध्याय, अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, व्यापार मण्डल के तहसील अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन, पत्रकार दीपक शुक्ल, व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष आलोक गुप्ता, उद्यमी अनिल चौबे ने नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ का बुके भेंट कर स्वागत किया।


Post a Comment

0 Comments