Jaunpur : ​गुड़बड़ी की नई लाइन का विधायक ने किया शुभारंभ

12 किमी लम्बी विद्युत लाइन 1.3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के विकास को गति देने के उद्देश्य से विधायक रमेश सिंह ने गुरुवार को गुड़बड़ी उपकेंद्र के लिए नवनिर्मित 12 किमी लंबी बिजली लाइन का शुभारंभ किया। यह लाइन ताखा पश्चिम से लेकर गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र तक जाएगी जिसके बाद आस-पास के गांवों को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल बिजली की समस्या दूर होगी बल्कि औद्योगिक और घरेलू उपयोगकर्ताओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था और इसे तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या भाजपा व निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित जनता ने इस पहल की सराहना की और विधायक का आभार व्यक्त किया।
विभाग अधिशासी अभियंता सन्तोष कुमार मिश्र ने बताया कि नई लाइन की मदद से बिजली कटौती की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी और यह  भविष्य में बढ़ती बिजली की मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगी। विधायक ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे बिजली के उचित उपयोग और बिल भुगतान में सहयोग करें, ताकि क्षेत्र का विकास लगातार जारी रहे।


Post a Comment

0 Comments