Jaunpur : ​एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण

शाहगंज, जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने गुरुवार की सुबह स्थानीय कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। मातहतों के साथ बैठक कर क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के बाबत चर्चा करते हुए पुलिस की भूमिका की जानकारी ली। लगभग डेढ़ घंटे के निरीक्षण में एसपी ने अपराध रजिस्टर, माल खाना, अभिलेखों के रख-रखाव, मेस, बैरिग आदि की व्यवस्था को देखा। उन्होंने लंबित विवेचना के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। मीडिया से मुखातिब पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिलेखों में कुछ कमियां मिली हैं जिन्हें तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया है। थाने का निर्माण कार्य और रखरखाव बेहतर है। अपने और शासन स्तर से धनराशि का प्रयास करके और भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पूर्व से जो भी कार्य चल रहा है यथावत चलेगा, उसमें और भी बेहतर बनाने का काम होगा। पुलिस मुख्यालय और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्य को करने का निर्देश दिया गया है। जन सुनवाई और महिला अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह समेत चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments