Jaunpur : युवा भीम सेना के संस्थापक विनय जैसवार के पिता सीताराम का निधन

जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सुतौली गांव निवासी तथा मुंबई की राजनीति में सक्रिय रहनेवाले युवा भीम सेना के संस्थापक विनय जैसवार के पिता सीताराम जैसवार की 21 दिसंबर को जौनपुर के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। 80 वर्ष की उम्र में भी वह पूरी तरह से सक्रिय थे। स्वतंत्रता दिवस के दिन वे बच्चों के साथ बड़ा कार्यक्रम करते थे। वे अपने पीछे पांच पुत्रों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे, युवा भीम सेना के अध्यक्ष नंदलाल जैसवार,उपाध्यक्ष विनोद जैसवार,महासचिव सुरेन्द्र जैसवार, कोषाध्यक्ष अवध नारायन,युवा अध्यक्ष अरूण जैसवार,युवा महासचिव लवकुश निगम, अरुण गौतम, रामू गौतम, आचार्य रमेश गौतम, अखिलेश मास्टर, रामप्यारे, मास्टर, हिरालाल मिस्त्री, रामलावट मास्टर, नेबुलाल, जयप्रकाश मास्टर, गुड्डू, महेंद्र गौतम, अवधेश गौतम, राय साहब,  पंचम,  कन्हैयालाल, त्रिभुवन, अंकित, निलेश, मंगेश आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है। 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।


Post a Comment

0 Comments