बजरंग दल ने मनाया स्थापना दिवस | #NayaSaberaNetwork

बजरंग दल ने मनाया स्थापना दिवस | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
फूंका आतंकवाद का पुतला 
चंदवक,तेजीबाजार,जौनपुर। कश्मीर में पांच दिनों में सात निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या के विरोध में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने चंदवक चौराहे पर अनित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान आतंकवाद के विरु द्ध जमकर नारेबाजी की गई तथा केंद्र सरकार से मांग की गई कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए। इस अवसर पर अवनीश सिंह, उमंग सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, श्लोक सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, दिनेश यादव, विनीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। तेजीबाजार संवाददाता के अनुसार बजरंग दल स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड महाराजगंज बजरंग दल संयोजक संदीप दुबे कार्यकारी संयोजक शरद मिश्रा एवं वि·ा हिंदू परिषद उपाध्यक्ष प्रखंड महाराजगंज माताफेर मिश्र के नेतृत्व में महाराजगंज तिराहे पर पाकिस्तान का झंडा व आतंकवाद का पुतला फूंका गया। भारत माता की जय वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे से महाराजगंज तिराहा गूंज उठा। इस मौके पर वि·ा हिंदू परिषद उपाध्यक्ष प्रखंड महाराजगंज माताफेर मिश्र, बजरंग दल संयोजक संदीप दुबे ,कार्यकारी संयोजक शरद मिश्रा ,वि·ा हिंदू परिषद से मंत्री के दायित्व पर राकेश सिंह उर्फ  बंटी ,असरोंपुर  प्रधान धीरज चतुर्वेदी, अजय पाण्डेय, रमापति उपाध्याय, अजय सिंह, श्याम पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार आतंकवादियों द्वारा काशमीरी हिन्दुओं के ऊपर जानलेवा हमला व जानसे मारने के विरोध में शनिवार को वि·ा हिंदू परिषद व बजरंगदल के प्रखंड के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गांधी तिराहे पर शान्तिपूर्ण धरना प्रदशर््ान करते हुये आतंकवाद का पुतला फूंका और कोतवाली मे पहुंच कर कोतवाल शेषनाथ सिहं और राजस्व निरिक्षक शशांक राय को आतंकवाद के खिलाफ ज्ञापन दिया।

*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30cq8R6


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments