नया सबेरा नेटवर्क
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी डाॅ श्रृष्टि वर्मा
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज , जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज बेलवार (पाही) गाँव निवासी ट्रक ड्राइवर फागू लाल की पुत्री सृष्टि वर्मा ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है । बताते हैं कि उक्त ग्रामसभा निवासिनी का प्रारम्भिक शिक्षा ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज सुजानगंज तथा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सुजानगंज से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु बेंगलुरु हसन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज से एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण की आज सुबह बेंगलुरु से गृह निवास पहुंचने पर माता पिता के साथ क्षेत्र वासियों में अपार खुशी व्याप्त है । माता निर्मला देवी ने लड्डू खिलाकर बेटी का सम्मान किया सृष्टि ने बताया हमारे पिता ट्रक ड्राइवर थे परन्तु सन् 2015 में बीमार होने पर लकवा मार गया जिससे हमारे घर पर परेशानियों का पहाड टूट पडा तथा इलाज के दौरान अपाहिज हो गए उस समय हमारे मामा श्याम जी पटेल और मौसी जी का शिक्षा ग्रहण करने में अहम योगदान रहा है । वहीं पर उन्होंने कहा कि भाई सर्वेस पटेल हर समय साहस बंधाया. श्रृष्टि ने कहां की मैं एक गरीब परिवार तथा अपाहिज होते हुए इस मुकाम तक पहुंची जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा आज के युवाओं को सन्देश देते हुए कहा हर रात के बाद सुबह होती है हिम्मत एवं तन्मयता पूर्वक शिक्षण कार्य करने से सफलता एक एक न एक दिन अवश्य मिलती है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब भी आपके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटे तो अकेले ही अपने अंदर हिम्मत इकट्ठा करके उस दुख की घड़ी में संघर्ष पूर्वक लड़ना चाहिए और जब आपके साथ कुछ अच्छा हो समय अच्छा है खुशी के पल हो तब आपको लोगों के साथ खुशी के पल को बिताना चाहिए मैं शुक्रगुजार हूं अपने उन मित्रों का जिन्होंने मेरे इस दुख की घड़ी में मेरा साथ दिया है जहां से मैं सोच ही नहीं सकती थी कि मेरा जीवन और आगे बढ़ पाएगा उन परिस्थितियों में मेरे मित्रों ने जो साथ दिया है मैं पूरी जीवन भर एहसानमंद रहूंगी जिन्होंने मुझे जीवन दुबारा से प्रदान किया है और मेरी सफलता का पूरा का पूरा श्रेय हमारे माता पिता गुरुजनों तथा मित्रों भाइयों के प्रति जाता है जिन्होंने मेरे हर कठिन परिस्थितियों में मेरा साथ दिया कदम से कदम मिलाकर चले और मेरे हौसले को बुलंद करते रहे जिसके कारण आज मैंने उन सभी के स्नेह और प्यार आशीर्वाद से एमबीबीएस की परीक्षा वितरण की और इसी तरह अपेक्षा करती हूं कि आप सभी का स्नेह प्यार आशीर्वाद बना रहा तो अभी जीवन में बहुत कुछ करके दिखाना है। चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों ना आ जाए हार कभी मानना नहीं चाहिए।
 |
Ad |
 |
Ad
|
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n59gU0
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment