नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहू, जौनपुर। अपना दल के संस्थापक डाक्टर सोने लाल पटेल के 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने कहा कि डाक्टर पटेल एक विचारधारा है।अन्याय के खिलाफ उन्होंने आजीवन संघर्ष किया।कहां कि कमेरा समाज खेतों में पसीना बहाता है,उनकी वजह से हर घर में चूल्हा जलता है और लोगों को रोटी मिलती है और पेट भरता है।कहां कि गरीबों की तरक्की की सोच को लेकर आगे बढ़ रहें थे। लेकिन एक दिन दुख की घड़ी आयी और हमारे बीच से सदा,सदा के लिए दूर हो गये। लेकिन आज उनकी यादें और व्यक्तित्व और कृतित्व अपना दल कमेरावादी को निरन्तर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित कर रहा है। सभा को उनकी बेटी पल्लवी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा समाज देश का सबसे बड़ा समाज है।उनकों 50प्रतिशत आरछण मिलना चाहिए। कहां कि डाक्टर सोने लाल पटेल के आन्दोलन को सदैव कुचलने का प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन कमेरा समाज के बुलंद आवाज और आपसी समझ और एक जुटता की वजह से विरोधी चाल तो चलता है लेकिन पस्त हो जाता है। कहां जातिवादी जनगणना होना चाहिए, कहां वर्तमान समय में बहुजन समाज का शोषण हो रहा है। कहां कि डाक्टर सोने लाल के मौत की सीबीआई जांच की मांग राज्य और केंद्र सरकार से कर रही हूँ।ताकि मौत की असलियत को जाना जा सकें। इसके पूर्व अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और मडियाहू विधान सभा के नेता विनय सिंह झगडू के अलावा अन्य लोगों ने डाक्टर सोने लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पटेल ने किया। संचालन दीपक कश्यप ने किया। इस अवसर पर श्यामधारी पटेल,हारिस खा,इन्द्रेश पटेल,राजेश पटेल,बाबू राम पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष,नन्दलाल पटेल,दया राम पटेल, प्रमुख पति रामनगर, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कमेरावादी नेता विनय सिंह झगडू ने आये सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vkLcjE
from NayaSabera.com
0 Comments