जश्न यौमुन्नबी के अवसर पर जलसे का आयोजन | #NayaSaberaNetwork







जश्न यौमुन्नबी के अवसर पर जलसे का आयोजन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अजवद क़ासमी
जौनपुर। नगर के मोहल्ला केरार कोट बलुआ घाट में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अंजुमन रसूलिया द्वारा क़दीमी जलसा ए सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नूरुद्दीन अंसारी ने की। जलसे की शुरुआत क़ारी इश्तेयाक अहमद ने तिलावत ए क़ुरआन से किया और नात ए पाक का नज़राना क़ारी मौलाना मोहम्मद उमर ने पेश किया जलसे का संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया। जलसे में अंजुमन रसूलिया समेत समस्त नगर की अंजुमनों ने शिरकत करके नात व मनक़बत के अशआर प्रस्तुत किये जिससे पूरी महफ़िल नूरानी हो गयी और श्रोताओं ने वाह वाह और सुब्हान अल्लाह के शब्दों से नवाज़ा। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना मोहम्मद अब्बास ने कहा कि हज़रत मोहम्मद स अ व समस्त इंसानों की रहबरी के लिए मुकम्मल नमूना हैं। दुनिया का हर फ़र्द हुज़ूर पाक के सच्चे और अच्छे सहाबाक्राम (रजि) के एहसान का बदला नहीं अदा कर सकते क्योंकि सहाबाक्राम ने ख़ुदा पाक के पसंदीदा दीन-ए-इस्लाम को फैलाने में किसी किस्म की कमी नहीं की हम सभी को उस दिन पर मुकम्मल अमल करने की ज़रूरत है ताकि नजात का ज़रिया बन सके। अंत में मुल्क में अमन व मोहब्बत भाईचारगी के लिये दुआऐं माँगी गयी। प्रोग्राम के संयोजक अनवारुल हक़ गुड्डू ने समस्त लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मुख्य तौर पर मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष ज़फ़र मसूद,इरशाद मंसूरी,कमालुद्दीन अंसारी,अनसार इदरीसी,अज़ीज़ फरीदी,आज़म के के आर,हाशिम सिद्दीकी,अकरम जौनपुरी,शकील अंसारी,मुख्तार मंसूरी,अकरम,शमीम अंसारी,ऐनुद्दीन अंसारी एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ATDzlw


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments