समरस फाउंडेशन ने किया गीतकार बबलू बयां का अभिनंदन | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई । हिन्दी,अवधी साहित्य के कलमकार,गीतकार बबलू बयां मुंबई महानगर के जाने पहचाने साहित्यकारों में से एक हैं।इनकी कई गज़ले पत्र,पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है तथा इनके द्वारा लिखित गीतों का आडियो-व्हिडियो यू-ट्यूब पर सैकडों की संख्या में श्रोताओं में चर्चित हैं।समरस फाउंडेशन द्वारा ऐसे कलमकार का स्वागत, अभिनन्दन सबके हितैषी, परोपकारी हृदय के धनी चेयरमैन डॉ किशोर सिंह के हाथों किया गया।साथ में महासचिव शिवपूजन पांडे,उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव,राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा,संगठन मंत्री व मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे,गज़लकार,गीतकार,समरस चेतना के संपादक रवि यादव,कवि,पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।डाॅ साहेब ने सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।महासचिव शिवपूजन पाण्डेय ने उपस्थित सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

*#5thAnniversary : इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल, बोदकरपुर, जौनपुर के प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी एवं पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37brxaS


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments