#JaunpurLive : उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे ने की शिक्षक गौरव सम्मान समारोह की सराहना

#JaunpurLive : उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे ने की शिक्षक गौरव सम्मान समारोह की सराहना


मुंबई। विगत डेढ़ वर्षों से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण तथा इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान मुंबई महानगरपालिका के शिक्षकों ने आनलाईन शिक्षण, कोविड मरीजों के इलाज के लिए संचालित अस्पतालों, क्वारंटाईन सेंटरों पर अपनी ड्यूटी में जिस समर्पण का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। यह बातें मुंबई महानगरपालिका के पश्चिमी उपनगर की उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे ने के/पूर्व वार्ड द्वारा अंधेरी पूर्व के गुंदवली मनपा शाला में आयोजित शिक्षक गौरव सम्मान समारोह के दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि देश के सबसे काबिल शिक्षकों की टीम मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के पास है, जिसे हमारे शिक्षकों ने साबित कर दिखाया है। के/पूर्व वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख की सराहना करते हुए सुजाता खरे ने कहा कि कुल 56 मनपा स्कूल तथा मुंबई महानगरपालिका के सर्वप्रथम शुरू हुए इसी वार्ड के पूनम नगर के सीबीएससी बोर्ड के स्कूल का संचालन वह अपने विभाग निरीक्षकों, मुख्याध्यापकों, शिक्षकों तथा वार्ड कर्मियों की टीम के साथ बेहद सुचारू ढंग से कर रहे हैं, जिससे के/पूर्व वार्ड मनपा शिक्षण विभाग के लिए मिसाल बन चुका है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की शुरुआत शून्य से करने वाले शिक्षक आज आनलाईन शिक्षण के जरिए शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुंच चुके हैं। यह सिलसिला शाला शुरू होने तथा उसके बाद भी निरंतर जारी रहे, इसका प्रयास हमें पूरी गंभीरता से करना है। इसके साथ ही स्काॅलर शिप, ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं के लिए भी बच्चों का सतत मार्गदर्शन करने की अपील उन्होंने शिक्षकों से की। इस दौरान उन्होंने निवर्तमान शिक्षणाधिकारी महेश पालकर तथा वर्तमान शिक्षणाधिकारी राजू तडवी द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षण अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शिक्षकों से तनावमुक्त माहौल में शैक्षणिक गतिविधियों को अंजाम देने तथा विद्यार्थियों के साथ पूरी निष्ठा से न्याय करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्याध्यापक रमेश पाठक एवं आर के मार्ग मनपा हिंदी शाला क्रमांक 1 के मुख्याध्यापक सुरेंद्र पांडे को सर्वश्रेष्ठ मुख्याध्यापक, शिक्षक सभा के नेता प्रवीण यादव को बेस्ट यूनियन लीडर, मनपा की शैक्षणिक व्यवस्था एवं कामकाज को विविध समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के लिए
राजेश उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ पत्रकार सम्मान, उपशिक्षणाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक किशोर भंडलकर, वार्ड की वरिष्ठ लिपिक श्वेता देसाई, सुविद्या मैडम, मुख्याध्यापक हरिशंकर विश्वकर्मा, डेजी मैडम, प्रशांत लोपिस, सीबीएससी स्कूल की मुख्याध्यापिका वंदना तिवारी, एमपीएस स्कूल की मुख्याध्यापिका रूमाना गोडाल, शिक्षिका सारिका तांबे समेत तमाम मुख्याध्यापकों, शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में के/पश्चिम वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी निसार खान, के/पूर्व वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख, विभाग निरीक्षिका भाग्यश्री यादव, रेशमा जेधिया, अफसाना जिया, अस्मिता कासले, शोभा जांभरे, मनीषा रांभिया प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अमीन मुहिमुतुली तथा सुरेखा मराठे ने किया। के/पूर्व वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख के मार्गदर्शन में अब्दुल मुतलिब अब्दुल रफीक ने कार्यक्रम का शानदार संयोजन किया। आभार प्रशासकीय अधिकारी तौहीद शेख ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक राम करण यादव, प्रभारी मुख्याध्यापक सुरेंद्र नाथ सिंह, अजय कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद यादव, रामा यादव, अजय सिंह, सूबेदार यादव समेत बड़ी तादाद में शिक्षकगण उपस्थित थे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments