#JaunpurLive : मनपा बच्चों ने ऑनलाइन सीखा राखी बनाने की कला

#JaunpurLive : मनपा बच्चों ने ऑनलाइन सीखा राखी बनाने की कला


मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के कार्यानुभव विभाग द्वारा रक्षाबंधन   त्योहार के उपलक्ष मे सभी विभागो मे ऑनलाइन राखी तयार करने का कार्यक्रम लिया गया। आर विभाग के आर /सी ,आर/ एस, ,आर/ एन के कार्यानुभव केंद्र क्रमांक 4 द्वारा एक उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया।   शिक्षणाधिकारी राजू तडवी, उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा, के मार्गदर्शन से कार्यानुभव निर्देशिका तृप्ती पेडणेकर के नियोजन के साथ कार्यक्रम आनंददायी वातावरण मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती को वंदन करते हुए  कुशल वर्तक के सुमधुर वाणी द्वारा निवेदन करते हुए हुई। तीनो विभाग से कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के 180 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन इन सहभाग लिया। सुंदर और कलात्मक राखीया छोटे छोटे बच्चो द्वारा बनाई गई । उपलब्ध साहित्य द्वारा देसे मणी मोती धागे मकई के छिलके माचीस की तीलीया तथा रंगीन पेपर से सुंदर मोहक राखी या बनायी गई।  विभाग निरीक्षक श्री जगदीश गायकवाड ने भी उपस्थित होकर बच्चो की तारीफ की और उनका होसला बढाया। शाळा बंद लेकिन शिक्षण कही भी रुका नही है यह इस कार्यक्रम से दर्शया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रप्रमुख भार्गव मेहता, उपकेंद्र प्रमुख कुशल वर्तक, कार्यानुभव विषय के सभी वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षक वृंद ने योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यानुभव शिक्षिका रूपाली बारी ने सभी मान्यवर तथा पालक वर्ग और हमारे सहभागी विद्यार्थीयो का आभार व्यक्त किया। 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments