नया सबेरा नेटवर्क
बेटी को उपहार न देने की मलाल रखने वाली मां के पास भेजी मदद
जौनपुर। समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा जरूरतमन्दों के लिये खड़े रहने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कई सालों से गरीबों के लिये अपना दिल व जेब खोलकर रखने वाले श्री सिंह ने आज एक बार फिर दरियादिली दिखायी। इससे जहां एक ओर जरूरतमन्द की जरूरत पूरी हो गयी, वहीं श्री सिंह के इस तरह की समाजसेवा की चर्चाएं भी शुरू हो गयीं। मालूम हो कि श्रीमती राधा नगर के तारापुर कालोनी में किराये के मकान में रहती है। बुधवार को उनकी बेटी ज्योति की शादी थी। बेटी को सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप सामान न दे पाने का अफसोस होने पर उसने दूरभाष के माध्यम से समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह से गुहार लगाई। इस पर श्री सिंह ने अपने जौनपुर प्रतिनिधि रुपेश रघुवंशी शिवा को उक्त महिला के घर भेजे जहां शिवा जी क्षेत्रीय सभासद मुकेश सिंह के साथ पहुंच गये। समाजसेवी श्री सिंह के प्रतिनिधि रूपेश रघुवंशी ने उक्त महिला की आर्थिक मदद की जिससे ज्योति, मां सहित परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। इस पर श्रीमती राधा ने समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह की दरियादिली के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर शरद पाठक, मिथिलेश तिवारी, संजय गुप्ता, विवेक यादव, मोहम्मद फैजल सहित तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये रहे।
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments