लॉक डाउन में सूनी रहीं सड़कें | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। बढ़ते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिए शासन ने शनिवार,रविवार,सोमवार को तीन दिनों का पूर्णरूप से लॉक डाउन लगाया है। लॉक डाउन का पूर्णरूप से पालन करते हुए सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें बन्द कर अपने घर मे रहकर शासन के आदेश का पूर्णरूप से पालन किया।बन्दी के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था। बतादें कि इन दिनों मांगलिक कार्यक्रम भी चल रहा है शादी विवाह के कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले सामानों को खरीदने के लिये लोग भटक रहे थे। इस महामारी में दुकानदार भी लगन शादी का फायदा नहीं उठा पा रहे है। शादी विवाह भी महामारी के कारण सादगी के साथ सम्पन्न हो रहे।जिससे टेन्ट हाउस,मैरेज हाल आदि के लोग भी परेशान हैं।लगन का समय भी माहमारी को देखकर कितने लोग कैंसिल कर दे रहे है तो कितने लोग डरे सहमे किसी प्रकार विवाह संपन्न करा रहे हैं। 

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : वार्ड संख्या 14 सुईथाकला जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी श्रीमती कमला सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* Ad
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments