नया सबेरा नेटवर्क
पंकज बिन्द
महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड में वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न गांवों में ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बता दें कि सरकार की गाइडलाइन द्वारा कोविड-19 महामारी के देखते हुए नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअल के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया गया जहां महाराजगंज ब्लाक के उदयभानपुर, मजीठी, सवंसा, गोंदालपुर, केवटली, डेल्हूपुर, मानापुर, जनौर सहित अन्य गांव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी ज्योति सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विजयभान यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी शेष नारायण मौर्य, सहायक विकास अधिकारी प्रभारी संतोष दुबे, सत्येंद्र सिंह सहित नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा गांव में जाकर प्राइमरी पाठशाला पंचायत भवन में शपथ का कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। शपथ ग्रहण में खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह द्वारा वर्चुअल के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर निर्वाचित ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments