Entertainment : ​​इक्कीस पर विक्की कौशल: जब असली हीरो 21 की उम्र में ही लीजेंड बन जाते हैं

एक दमदार मैसेज में विक्की कौशल ने बताया कि असली हीरो बनने के लिए उम्र नहीं, हिम्मत चाहिए। इक्कीस के बारे में बात करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि जज़्बा अगर फौलादी हो, तो 21 की छोटी-सी उम्र में भी दास्तानें लिखी जाती हैं। भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र वीर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित, Ikkis बड़े परदे पर लेकर आ रही है बेखौफ बहादुरी, जुनून और बलिदान की कहानी — एक ऐसी कहानी जो हर पीढ़ी को मोटिवेट करती रही है और करती रहेगी। इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Post a Comment

0 Comments