नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के 29 ग्राम प्रधानों व सम्बन्धित ग्राम पंचायत सदस्यों शपथ ग्रहण के दूसरे दिन बुधवार को नामित अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। विकास खण्ड के मादरडीह गाँव में सर्वाधिक मतों से विजयी घोषित हुए प्रधान बृजेश यादव पप्पू ने अपने 13 ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ एडीओ समाज कल्याण हंसराम उपाध्याय की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा वर्चुअल रूप से आनलाइन शपथ ग्रहण किया। शेष 18 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों की निर्वाचित सदस्य संख्या कम होने से शपथ नहीं हो सकी। उक्त जानकारी खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने देते हुये बताया कि 27 मई को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक होगी। शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा नामित किए गए अधिकारियों द्वारा बुधवार को विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर में पहले दिन यानी मंगलवार को नवनिर्वाचित 34 प्रधानों एवं उनके नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को आनलाइन पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जबकि इसी क्रम में बुद्धवार को 29 नवनिर्वाचित प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को खण्ड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर पीयूष सिंह ने आनलाइन शपथ दिलाई। विकास खण्ड के 18 ग्राम पंचायतों में निर्धारित ग्राम पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचित न होने से इन 18 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका। इन 18 ग्राम पंचायतों में चुनाव आयोग द्वारा जारी नए आदेश के क्रम में ग्राम पंचायतों के सदस्य पद पर उपचुनाव होने के बाद इन ग्राम पंचायतों का गठन किया जाएगा तब तक पूर्व की तरह इन गाँव में कार्य चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि 27 मई गुरुवार को सभी गठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक आयोजित की गई है जिसमें समितियों का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, ग्राम सदस्य उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments