नया सबेरा नेटवर्क
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। समाजसेवा की अंतर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई की स्थानीय शाखा शाहगंज संस्कार द्वारा नगर सहित आस-पास क्षेत्रों में समाचार पत्र पहुंचाने वाले समाचार वाहकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए किट का वितरित किया गया। लगभग 25 समाचार पत्र विक्रेताओं के लिए अभिकर्ता दीपक जायसवाल को किट सौंपा। नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित एक लॉन में आयोजित कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष मो. शाहिद नईम ने कहा कि पूरे वर्ष समाचार पत्र विक्रेताओं द्वारा लोगों के घरों तक अखबार पहुंचाकर देश और दुनिया की खबरों से रूबरू कराते हैं। समाचार पत्र विक्रेता अखबारों की रीढ़ के समान हैं जो हमारी सेवा में लगे रहते हैं। क्षेत्र के लगभग 25 समाचार पत्र विक्रेताओं को संस्था द्वारा फेस शील्ड, सेनेटाइजर, दो पीस मास्क और दो पीस साबुन की किट प्रदान किया। किट वितरण में राजेश सिंह एडवोकेट, उमेश सिंह बाबा, शोएब इदरीसी, फजले इलाही, जीशान नईम, मिर्जा जरिया बेग, ऋषिराज, सरफराज का सहयोग रहा। इस मौके पर अभिकर्ता दीपक जायसवाल, विशाल जायसवाल, मिन्हाज एराकी, अब्दुर्रहमान, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments