आने वाली बायोपिक मां वंदे के सेट पर एक खास और सम्मानजनक पल देखने को मिला, जब भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी के परिवार ने शूटिंग स्थल पर पहुंचकर टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म की झलक देखी, कलाकारों और क्रू से बातचीत की और फिल्म के निर्माण सफर को करीब से महसूस किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में मलयालम सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन नजर आने वाले हैं। मां वंदे एक दमदार बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो एक ऐसे इंसान की कहानी दिखाती है जिसकी जिंदगी मूल्यों, त्याग और उद्देश्य से गढ़ी गई है। फिल्म मोदी जी के निजी और राजनीतिक सफर को सच्चाई और गरिमा के साथ बड़े परदे पर बुनती है।वीर रेड्डी एम. द्वारा सिल्वर कास्ट क्रिएशंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म को क्रांथि कुमार सी.एच. ने लिखा और निर्देशित किया है। इंटरनेशनल स्टैंडर्ड, हाई-एंड टेक्नोलॉजी और दमदार VFX के साथ फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है।
फिल्म की टेक्निकल टीम भी उतनी ही धमाकेदार है – एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन, प्रोडक्शन डिज़ाइनर साबू सिरिल, एडिटर श्रीकर प्रसाद, डीओपी के.के. सेंथिल कुमार और म्यूजिक कंपोजर रवि बसरूर जैसे दिग्गज नाम जुड़े हैं, जिन्होंने बाहुबली, सलार और KGF जैसी ऐतिहासिक फिल्मों पर काम किया है। यही टीम इस बात की गारंटी देती है कि मां वंदे अपने विषय के लायक उसी भव्यता के साथ थिएटर्स तक पहुंचेगी।
0 Comments