नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में कोरोना के संबंध में समीक्षा बैठक की जहां जियाउल हक ने बताया कि जनपद में विकास खण्ड रामपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजांे की संख्या अधिक है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विकास खण्ड में कोरोना के नए मामले आते ही डी.पी.आर.ओ को सूचित करें। आर.आर.टी और आशा कार्यकत्री को दवा की प्रचुर मात्रा उपलब्ध कराई जाय जिससे लक्षणयुक्त मरीजों को तत्काल दवा उपलब्ध करा सके। उन्होंने जनपद में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्य मे और तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा सभी सी.एच.सी और पी.एच.सी की रंगाई-पुताई के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सी.एच.सी, पी.एच.सी की दीवाल पर कंट्रोल रूम का नंबर, टीकाकरण कहां-कहां होता है, डाक्टरों, फार्मासिस्ट तथा ए.एन.एम का नंबर अवश्य अंकित करा दिया जाय जिससे किसी मरीज को असुविधा न हो। प्रभारी अधिकारी आर.आर टीम से लक्षणयुक्त मरीजों को दवा वितरण की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, प्रभारी सीएमओ डा. आई0एन0 तिवारी, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डा. आर.के सिंह, डा. नरेंद्र सिंह, डा. राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
AD |
from NayaSabera.com
0 Comments