नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास बीती रात एक ट्रक और मिट्टी लदे डम्फर की जोरदार टक्कर से भीषण आग लग गई जिससे ट्रक में बैठे दो की जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि डम्फर में सवार एक बुरी तरह से झुलस गया। रात में ही बाजारवासी पुलिस को सूचना देने के साथ दो समर्सिबल चलाकर आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे। बता दें कि यह हादसा जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 5 बजे पुलिस जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग कराकर ट्रक से मृत ड्राइवर व खलासी के शव को निकलवाकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा गया। वहीं डम्फर में झुलसे युवक को अस्पताल भेजवाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रक जलता रहा। बाजारवासियों ने ट्रक में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान उक्त मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस के अनुसार वाहनों के कागजात सहित अन्य माध्यमों से मृतकों की शिनाख्त की ट्रक चालक दीप नारायण उर्फ दीपू व खलासी जितेंद्र चौहान है।
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments