ट्रक-डम्फर में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, दो की गयी जान | #NayaSaberaNetwork

ट्रक-डम्फर में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, दो की गयी जान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास बीती रात एक ट्रक और मिट्टी लदे डम्फर की जोरदार टक्कर से भीषण आग लग गई जिससे ट्रक में बैठे दो की जलकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि डम्फर में सवार एक बुरी तरह से झुलस गया। रात में ही बाजारवासी पुलिस को सूचना देने के साथ दो समर्सिबल चलाकर आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे। बता दें कि यह हादसा जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 5 बजे पुलिस जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग कराकर ट्रक से मृत ड्राइवर व खलासी के शव को निकलवाकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा गया। वहीं डम्फर में झुलसे युवक को अस्पताल भेजवाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रक जलता रहा। बाजारवासियों ने ट्रक में लगी आग को बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान उक्त मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस के अनुसार वाहनों के कागजात सहित अन्य माध्यमों से मृतकों की शिनाख्त की ट्रक चालक दीप नारायण उर्फ दीपू व खलासी जितेंद्र चौहान है।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments