सिंबल लेने के लिये प्रत्याशियों की लगी भीड़ | #NayaSaberaNetwork

सिंबल लेने के लिये प्रत्याशियों की लगी भीड़ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम ने कोरोना से बचाव के प्रति किया जागरूक
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक पर बुधवार को सिम्बल लेने के लिये प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। इसी दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने ब्लॉक पर पहुंचकर प्रत्याशियों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। बुधवार को सिम्बल आवंटन के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह ब्लॉक पर धमक पड़े। उन्होंने वहां मौजूद प्रत्याशियों को सख्ती से निर्देशित करते हुए कहा कि सिम्बल आवंटन के दौरान कोविड-19 के बचाव के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाय। क्योंकि वायरस इस समय जनपद में भी तेजी दे बढ़ रहा है। एसडीएम ने कुछ प्रत्याशियों को मास्क या रुमाल न लगे पाने के कारण ब्लॉक से बाहर भेजकर मास्क लगाकर आने के लिये कहा। इस दौरान एसडीएम नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बक्सा जाएगा। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी शकुंतला सिंह, एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ कॉपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह, राम श्री, चन्द्रशेखर गुप्ता, पंकज शुक्ल, हरीश चन्द मौर्य आदि उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments