ट्राली से गिरकर मजदूर की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज /जौनपुर। नगर के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप गुरु वार की सुबह बालू लादकर ट्राली से उतरते समय अचानक गिर पड़ने से घायल मजदूर की मौत हो गई दुर्घटना में मजदूर के सिर में चोट आई थी।आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे बहिरापार ( खैरूद्दीन पुर) गांव निवासी रत्ती लाल यादव (22) पुत्र चंदे लाल जो नगर के चिरैया मोड़ स्थित बालाजी बिल्डिंग मैटेरियल पर मजदूरी का काम करता था। प्रतिदिन की भांति गुरु वार की सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर की ट्राली पर बालू लादकर कर ट्राली से उतरते समय अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया । 

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments