सड़क दुर्घटना में एक की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कदहरा नाले में नवयुवक का शव रातभर पड़ा रहा। मिली जानकारी के अनुसार थाना केराकत के परमानपुर निवासी बब्लू प्रजापति पुत्र करिया प्रजापति 45 वर्ष अपने बाइक पर तीन लोगों के साथ बीती रात जौनपुर से अपने घर परमानपुर जारहे थे कि कदहरा नाले के पास किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया। जिसमंे दो लोग घायल हो गय।े बब्लू की मौके पर ही मौत हो गयी।  अमित कुमार 21 वर्ष, महेश मौर्य 25 वर्ष घायल हो कर बेहोश हो गये जिनका इलाज केराकत के एक निजी हास्पिटल में हो रहा है। सुबह होश आने पर घायलों ने बताया कि साथ में बब्लू भी थे। एक्सीडेंट के विषय में बताने पर लोग कदहरा मोड़ पर पहुंचे तो बब्लू की लाश नीचे नाले में पड़ी रही। सूचना पर मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। बब्लू के मां, बाप,पत्नी और बच्चों का रो रो के बुरा हाल हो गया है।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments