दो परिवार की शान होती हैं बेटियांः किरन श्रीवास्तव | #NayaSaberaNetwork

दो परिवार की शान होती हैं बेटियांः किरन श्रीवास्तव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेटी रक्षा दल की बैठक नगर के सद्भावना कालोनी में हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष बेटी रक्षा दल महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुशीला यादव एवं संचालन जिलाध्यक्ष डीके अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकत्री एवं उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्रीमती किरन श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि कलाकार अनन्या समर्थ एवं महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक किरण मिश्रा रहीं। आयोजन में बड़ी संख्या में बेटियां तथा महिलाओं ने भागीदारी की। बेटी रक्षा के संबंध में आस्था पांडेय ने विस्तार से जरूरी एहतियात बरतने पर जोर दिया। संरक्षक आरपी पांडेय एवं राकेश श्रीवास्तव ने बेटी सुरक्षा पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि अनन्या कहा कि बेटियों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ने में सहयोग किया जाना चाहिए। महिला थाना की निरीक्षक किरण मिश्रा ने कहा कि बेटियों को निर्भय हो पुलिस की मदद अवश्य लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि किरन श्रीवास्तव ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्त्री पुरुष में सामंजस्य बिठाते हुए हमें आगे बढ़ने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आस्था पांडेय, साधना पाण्डेय, सुशील यादव, रीता देवी, दीपिका अग्रहरि, शान्ति दुबे, संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष डीके अग्रवाल को बेटी रक्षा दल जौनपुर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments