परिसर परीक्षाओं में तीसरे दिन चला सघन तलाशी अभियान | #NayaSaberaNetwork

परिसर परीक्षाओं में तीसरे दिन चला सघन तलाशी अभियान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आईबीएम केंद्र पर चल रही परिसर की बीए एलएलबी, बीकाम (ऑनर्स), एमएससी, एमबीए, मास कम्युनिकेशन, बी फार्मा आदि की परीक्षाओं के तीसरे दिन आंतरिक टीम ने छात्रों का सघन तलाशी अभियान चलाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में डा. मुराद अली, डा. सुशील कुमार, डा. आशुतोष कुमार सिंह, डा. परमेन्द्र विक्रम सिंह, राजेश कुमार व प्रियंका कुमारी आदि शामिल रहे। केंद्राध्यक्ष डा. रसिकेश ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनी रहे। तलाशी अभियान समय-समय पर चलता रहेगा।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad
 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments