मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर धन उगाही करने वाले डॉक्टरों पर लगे लगाम--मदन सिंह | #NayaSaberaNetwork

मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर धन उगाही करने वाले डॉक्टरों पर लगे लगाम--मदन सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर : मनपा के प्रभाग क्रमांक 2 के वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह ने शहर के मान्यता-प्राप्त निजी चिकित्सकों तथा अस्पतालों द्वारा घर में मृत होने वाले व्यक्तियों के लिए मेडिकल सार्टिफिकेट देने में की जा रही लूट-खसोट पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मीरा-भायंदर की महापौर ज्योत्सना हसनाले, मनपा आयुक्त डॉ विजय राठौड़ तथा वैद्यकीय अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इस लूट-खसोट पर लगाम लगाने की मांग की है। ज्ञापन में वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक मदन सिंह ने कहा है कि जब किसी के घर में परिवार के सदस्यों की मौत होती है, तो उसके अंतिम संस्कार से पूर्व मान्यता-प्राप्त निजी चिकित्सकों के मेडिकल सार्टिफिकेट की आवश्यकता होती है। पिछले काफी दिनों से लोगों की शिकायतें मिल रही हैं कि मृत्यु के मेडिकल सार्टिफिकेट मुहैया कराने की आड़ में निजी चिकित्सकों द्वारा मृतकों के परिजनों से 1,000 से लेकर 5000 रूपए तक वसूले जा रहे हैं, जो कतई उचित नहीं है। सिंह ने कहा कि वैसे भी मृतक के परिजनों पर इस दौरान दुःख का पहाड़ टूटा होता है, उनकी मनोदशा ठीक नहीं होती, ऐसे में निजी चिकित्सकों द्वारा मौत के सौदागर के रूप में पेश आना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी नागरिक की मौत होने पर उसके शव के दहन अथवा दफन के लिए शववाहिनी, अंतिम संस्कार की रसीद, दहन के लिए लकड़ी आदि की सुविधा मनपा प्रशासन की ओर से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है, तो निजी चिकित्सकों द्वारा यह आर्थिक शोषण कदापि बर्दाश्त से परे है। वहां भी मृत्यु के मेडिकल सार्टिफिकेट निशुल्क मुहैया कराने की मांग इस दौरान मदन सिंह ने की है। महापौर, मनपा आयुक्त तथा वैद्यकीय अधिकारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नगरसेवक मदन सिंह को आश्वस्त किया है कि इस बाबत शीघ्र ही शहर के सभी निजी चिकित्सकों को आदेश जारी कर ऐसे आर्थिक शोषण को पूरी तरह से बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad



*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments