फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork

फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बिना मानक के चल रहे मेडिकल स्टोरों को प्राप्त है ड्रग इंसपेक्टर का संरक्षण
जौनपुर। फार्मेसी एण्ड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह नगर के एक होटल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव सहित सचिव प्रवीन वर्मा, उपाध्यक्ष हिमांशु सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील यादव, संगठन मंत्री मदन कन्नौजिया, संयोजक राजकुमार मौर्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। साथ ही अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज जनपद मेंªग  अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं रहते हैं जहां अयोग्य व्यक्तियों द्वारा दवा दिया जा रहा है। ऐसे में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा कार्य हो रहा है जो गलत है। वक्ताओं ने कहा कि बिना मानक के चल रहे मेडिकल स्टोरों को ड्रग इंसपेक्टर का संरक्षण प्राप्त है जबकि शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। शीघ्र ही फार्मासिस्ट यूनियन इसके खिलाफ आंदोलन करेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments