दिव्यांगों को सांसद, विधायक ने वितरित किया उपकरण | #NayaSaberaNetwork

दिव्यांगों को सांसद, विधायक ने वितरित किया उपकरण | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। दिव्यांग भी इस समाज के एक अंग है।उनकी चिंता करना, उनकी हिफाजत करना हम सभी का एक नैतिक दायित्व है। वर्तमान केन्द्र की सरकार और प्रदेश की सरकार सभी नागरिकों के साथ—साथ दिव्यांग व्यक्तियों को भी सभी सहायता और सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। यह बातें मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज ने मड़ियाहूं ब्लाक पर भारत सरकार द्वारा दिव्यांगो को नि:शुल्क उपकरण वितरित करते हुए कहा।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. लीना तिवारी विधायक मड़ियाहूं ने कहा कि इस सरकार द्वारा दिव्यांगों को बहुत ही सरकारी लाभ और मदद दिया जा रहा है। 92 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था जिसमें 153 सहायक यंत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू, ब्लाक प्रमुख लाल प्रताप यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य पं. राजकृष्ण शर्मा बब्बू, रविशंकर दुबे, राजेश सिंह, विनय सिंह, विनोद सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments