फसलों का 31 तक करा लें बीमा : डॉ. रमेश चंद्र | #NayaSaberaNetwork

फसलों का 31 तक करा लें बीमा : डॉ. रमेश चंद्र | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकास खण्ड केराकत एवं डोभी ब्लाक सभागार में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम व आत्मा योजना अंतर्गत रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां किसानों को सरकार द्वारा ग्रामीण कल्याण के उद्देश्य में बनाए गए तीन कानूनों, फसल बीमा, कृषि विभाग की योजनाओं एवं बेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयों से किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि प्रसार डॉ. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आज की जलवायु परिवर्तन के दौर में किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले इसके लिए गाइडलाइन में भारत सरकार संशोधन किया है, लाभ पाने के लिए 31 दिसंबर तक फसलों का अवश्य बीमा करा लें। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं यथा बूड़ा, बाढ़ रोगों, भूस्खलन अथवा रोके न जा सकने वाले कारकों से होने वाले नुकसान पर अधिसूचित क्षेत्रों की अधिसूचित फसलों के बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराई जाती है, अब इस योजना को ऐच्छिक कर दी गई है, इच्छुक गैर ऋणी किसान अपनी खतौनी, आधार कार्ड के साथ बीमित फसल के क्षेत्रफल का घोषणा पत्र भरकर नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से मात्र डेढ़ प्रतिशत प्रीमियम पर 31 दिसंबर तक बीमा करा सकते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा बैंक स्वतः कर देती हैं। क्रेडिट कार्ड धारक ऋणी कृषक यदि अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते हैं तो 31 दिसंबर से एक सप्ताह पहले अर्थात 24 दिसंबर तक संबंधित बैंकों में बीमा न कराने का आवेदन प्रस्तुत कर दें अन्यथा बैंक स्वतः उनका प्रीमियम काट करके उनको योजना से लाभान्वित कर देगी। उप परियोजना निदेशक ने बताया कि ओलावृष्टि, फसल कटाई के बाद खेत में 14 दिन के अंदर सूखने रखी गई फसल के नुकसान होने पर व्यक्तिगत क्षति पूर्ति का भी प्रावधान है।
डा. यादव ने बताया कि रबी फसलों में गेहूं की बीमित राशि रुपये 62,824 प्रति हेक्टेयर तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम रुपये 942.360 प्रति हेक्टेयर, चना की बीमित राशि रुपये 77,756 प्रति हेक्टेयर तथा कृषक द्वारा दे प्रीमियम रुपया 1166.340, मटर की बीमित राशि रुपये 68,300 प्रति हेक्टेयर जिसका कृषक द्वारा देय प्रीमियम रुपये 1024.50 आलू की बीमित राशि रुपये 1,15,000 प्रति हेक्टेयर तथा कृषक द्वारा देय प्रीमियम  5750.00 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान विनोद कुमार सिंह तथा संचालन प्राविधिक सहायक मनीष शर्मा ने किया। एडीओ एजी दयानन्द सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि एसपी सिंह, रमाशंकर सिंह, केपी सिंह, त्रिभुवन सिंह, नरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र यादव, भोला राजभर, गुलाब पटेल आदि किसान मौजूद रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments