नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि राय साहब यादव पर जानलेवा हमला हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई जिससे शिक्षकों में असंतोष है। इस पर पुलिस कप्तान ने दो दिन के अंदर ठोस कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश थानाध्यक्ष जलालपुर को दिया। प्रतिनिधिमंडल में रवि चंद्र यादव, यशवंत सिंह, आनंद यादव, लाल साहब यादव, अनिलदीप चौधरी, रविंद्र बहादुर सिंह, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, साजेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील यादव, शेर बहादुर मौर्य, राकेश उपाध्याय, विनय यादव, मोहम्मद कैश, धीरज यादव, नंद कुमार यादव, जय प्रकाश, राम नारायण गुप्ता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments