नया सबेरा नेटवर्क
17 सितम्बर को गोली मारकर कर दी गयी थी आत्महत्या
जौनपुर। विकास खण्ड सुइथाकला के ग्रामसभा अमारी के प्रधान साहबलाल बिन्द की विगत 17 सितम्बर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गुरूवार को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह "प्रिंशू" के नेतृत्व में विकासखण्ड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सिंह (गप्पू) सहित कई गांवों के ग्राम प्रधानों ने अपने व्यक्तिगत सहयोग से उनके घर पहुंच कर उनकी पत्नी को 1 लाख 11 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की तथा उनके परिजनों को आश्वासन भी दिया कि जब भी किसी प्रकार की आवश्यकता होगी हम लोग परिवार के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही साथ उनके पुत्र प्रवीण बिन्द को जो कि होनहार छात्र भी है, उसको भी पढ़ाई के लिए आश्वस्त किया जो मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी कर रहा है, उसकी पढ़ाई में जो भी सम्भव मदद होगी वो करते रहेंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सिंह (गप्पू), प्रधानगण राजीव सिंह (भैसौली), संतोष सिंह (मयारी), राकेश यादव (राहिमापुर), पंकज मिश्रा (उसरौली), नाजिम अली (सूरापुर), साहब लाल गुप्ता (सलेमपुर), राममूरत वर्मा (दनुआ), प्रमोद सिंह (भौसली), मोनू सिंह (भगासा), अमित सिंह (रामनगर), धर्मेन्द्र कुमार सिंह (जिला पंचायत सदस्य) उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments